छपरा. सारण जिले में रिश्तों को तार-तार करने वाली एक घटना हुई है. यहां शादी के सात साल बाद एक विवाहिता महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर घर से सास के जेवर एवं नगदी लेकर फरार हो गई । इस संबंध में काफी खोजबीन करने पर भी महिला का कोई सुराग नहीं मिलने पर महिला के पति ने पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के मकरा गांव से एक महिला अपने दो बच्चों को घर में ही छोड़कर तीस हजार रुपए नगद एवं अपनी सास के जेवर को लेकर फरार हो गई है. इस संबंध में महिला के पति रविदास ने नयागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि वह शेखटोला नयागांव के समा परवीन से सात वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था।
वहीं रोजाना की तरह उसकी पत्नी खाना खिलाकर सो गई। इसी बीच सुबह जब नींद खुली तो देखा कि उसकी पत्नी गायब थीं। काफी खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला तब पुलिस को इस बात की जानकारी दी । पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।