एक हज़ार रूपये लेकर घर से फरार हुआ प्रेमी जोड़ा, खत्म हुआ तो मंदिर में बनाया ठिकाना, पढ़िए पूरी खबर

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। जहां फेसबुक पर प्यार हुआ तो घर छोड़कर प्रेमी युगल फरार हो गया। जब पैसे खत्म हुआ तो मंदिर में रात काट रहे थे। यह प्रेम कहानी कुछ अलग हटके है। जहां एक युवती और युवक को फेसबुक पर प्यार हो जाता है जिसके बाद जब प्यार परवान चढ़ता है तो दोनों प्रेमी युगल अपने अपने घर को छोड़कर फरार हो जाते हैं। लेकिन यह प्यार ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाता और जब रात काटने का पैसा इन प्रेमी युगल के पास नहीं होता है तो वह फिर एक मंदिर में रात काटने पहुंचते हैं। जहां वह पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं। जिसके बाद पूरे मामले का पुलिस खुलासा कर देती है और पकड़े गए प्रेमी युगल के परिजनों को बुलाकर आगे से ऐसी गलती ना करने की हिदायत देकर पुलिस युवक-युवती दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर देती है।


आपको बताते चलें कि यह पूरा अजीबोगरीब मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघडा मैं स्थित एक मंदिर की है। जहां सदर थाना की पुलिस बुधवार की देर रात गस्ती कर रही थी। कभी किसी पुलिस वाले की नजर मंदिर में रात काट रहे प्रेमी युगल पर पड़ी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। जब पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया। तो पुलिस दोनों को अपने साथ लेकर सदर थाने पर पहुंची। वही पकड़े गए प्रेमी युगल से जब पुलिस कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। 

Nsmch
NIHER

हालाँकि लड़के ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है और युवती सीतामढ़ी जिले के एक गांव की रहने वाली है। दोनों को फेसबुक पर प्यार हो गया था और जब प्यार परवान चढ़ा तो दोनों एक दूसरे से मिलने निकल पड़े। इस दौरान युवक घर से तकरीबन एक हज़ार रुपए लेकर अपने प्रेमिका से मिलने निकला था और वह पैसे खाने और घूमने में खत्म हो गए। जिसके बाद रात काटने के लिए इन प्रेमी युगल के पास पैसे नहीं थे। जिसके बाद इन्होंने मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघड़ा स्थित एक मंदिर में अपना ठिकाना बनाया और वही ठहरे हुए थे। 

तभी सदर थाना के गस्ती पार्टी को इन पर नजर पड़ी और इन दोनों को गस्ती पार्टी अपने साथ थाने ले आई। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। वही पूछताछ के बाद सदर थाने की पुलिस ने प्रेमी युगल के परिजनों को फोन कर थाने पर बुलाया और परिजनों से वेरीफाई करने के बाद आगे से ऐसी गलती न करने की हिदायत देकर पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को उनके परिजनों के हवाले कर दिया। मामले में सदर थाना अध्यक्ष सतेंद्र मिश्रा ने बताया कि बुधवार की देर रात गस्ती टीम गस्ती कर रही थी। तभी एक मंदिर के अंदर प्रेमी युगल पर गश्ती टीम की नजर पड़ी। जिसके बाद दोनों को थाना पर लाया गया। पूछताछ के बाद उनके परिजनों को बुलाकर आगे से ऐसी गलती ना करने की हिदायत देकर दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट