बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मदन सहनी ने मारी पलटी! अफसरशाही के खिलाफ इस्तीफे का एलान करने वाले 'मंत्री' CM से मुलाकात के बाद बैक डोर से निकले

मदन सहनी ने मारी पलटी! अफसरशाही के खिलाफ इस्तीफे का एलान करने वाले 'मंत्री' CM से मुलाकात के बाद बैक डोर से निकले

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद अफसरशाही पर बयान देने वाले और इस्तीफे की घोषणा कर चुके मंत्री मदन सहनी ने पलटी मार दी। मुख्यमंत्री आवास में करीब 2 घंटे रहने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद मंत्री जी CM हाउस के दूसरे दरवाजे से बैक निकल लिए। 

मुख्य द्वार पर मीडिया कर्मी उनका इंतजार करते रहे। लेकिन समाज कल्याण मंत्री मीडिया से नजरें चुराते हुए चुपके से पीछे के दरवाजे से निकल लिए। 1 जुलाई को ही इस्तीफा की घोषणा करने वाले और अन्य मंत्रियों से इस्तीफा देने की सलाह देने वाले मदन सहनी का सारा गुस्सा ठंडा पड़ गया।

मुख्यमंत्री ने पहले मंत्री को बुलाया इसके बाद समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद को भी तलब किया। अतुल प्रसाद करीब 40 मिनट तक मुख्यमंत्री आवास में रहे। इस दौरान ट्रांसफर को लेकर जो विवाद हुआ उसपर चर्चा हुई। बताया जाता है कि उस विवाद का रास्ता निकाला गया। इधर समस्या का समाधान होने के बाद मंत्री मदन साहनी जो अफसरशाही के खिलाफ इस्तीफे का ऐलान कर चुके थे। उनका गुस्सा ठंडा पड़ गया और चुप चाप निकल गए। वैसे उनके पास बोलने के लिए बचा ही क्या था। क्या अब भी मदन सहनी यह बात कहेंगे कि बिहार में अफसरशाही है?मंत्रियों का कोई वैल्यू नहीं है?

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News