नवादा में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। गोविन्दपुर पुलिस की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने आरोपित को प्राथमिकी दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर रोह थाना क्षेत्र के सम्हरीगढ़ में छापेमारी कर दबोच लिया।गिरफ्तार आरोपित अखिलेश कुमार रोह थाना क्षेत्र के सम्हरीगढ़ गांव के सुरेन्द्र प्रसाद का बेटा बताया जाता है। उस पर गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक यौन शोषण करने का आरोप है। इस मामले में गोविन्दपुर थाने में पीड़िता द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।
मामले की संगीनता को देखते हुए नवादा के एसपी कार्तिकेय के शर्मा द्वारा गोविन्दपुर थाना कांड संख्या 134/24 के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए गोविन्दपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गयी थी।
फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी पीड़िता के मुताबिक आरोपित उसका दूर का रिश्तेदार है। करीब दो वर्ष पूर्व एक शादी समारोह में पीड़िता व आरोपित एक-दूसरे के करीब आये। इसके बाद दोनों से फोन पर बातचीत शुरू हुई और नजदीकियां बढ़ने लगी।
इस बीच आरोपित ने पीड़िता के घर पर ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद शादी का झांसा देकर आरोपित लगातार उसके घर पर ही पीड़िता का यौन शोषण करने लगा। इसी दौरान पीड़िता के परिजनों को उसके साथ संबंधों की जानकारी मिली।
इसके बाद शादी के लिए पीड़िता व उसके परिजनों द्वारा युवक पर दबाव बनाया गया। परंतु युवक ने धमकी दिया कि फोटो व वीडियो वायरल कर देगा।
रिपोर्ट- अमन कुमार