मनिहारी नगर पंचायत में गंगा घाट के मुख्य सड़क का उद्घाटन, गंदे नालों के पानी से मिला निजात

कटिहार- सावन पूर्णिमा के मौके पर  मनिहारी नगर पंचायत के तरफ से लोगों को एक नायाब तौफा मिला है, दरअसल कटिहार जिला के मनिहारी अनुमंडल की पहचान गंगा घाट से है, मनिहारी गंगा घाट सिर्फ कटिहार ही नहीं बल्कि सीमांचल के साथ-साथ बंगाल,असम और नेपाल से भी लोग आते हैं. लेकिन इसके बावजूद पिछले 25 साल से अधिक समय से मनिहारी गंगा घाट के मुख्य सड़क की हालत जर्जर बनी हुई थी. मनिहारी नगर पंचायत के तरफ से इस पर पहल करते हुए लगभग 20 लाख राशि खर्च कर तीन सौ मीटर से अधिक इस सड़क पर पेवर टाइल्स बिछा दिया है, जिससे लोग बेहद खुश है.

सालों से सावन पूर्णिमा के मौके पर मनिहारी गंगा घाट पर स्नान कर गंगाजल लेकर जाने वाले कांवरिया भी मनिहारी के इस कायाकल्प पर नगर पंचायत के इस कार्य का तारीफ कर रहे हैं.

 मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार का कहना है कि मनिहारी में जल लेने के लिए लाखों लोग आते हैं, पहले उन्हें जर्जर रोड के कारण भारी समस्याों का सामना करना पड़ता था,अब समस्या का समाधान हो चुका है. तो उपमुख्य पार्षद ने बताया कि पहले गंदे पानी से गुजर कर लोगों को जाना पड़ता था लेकिन अब सड़क की मरम्मत कर दी गई है,लगभग बीस लाख खर्च कर  समस्या का समाधान किया गया है.

Nsmch
NIHER