बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब मॉल को भी खोलने की मिले अनुमति, राज्य के इस व्यवसाई संगठन ने की मांग

अब मॉल को भी खोलने की मिले अनुमति, राज्य के इस व्यवसाई संगठन ने की मांग

RANCHI : कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार मॉल को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. सूबे के सबसे बड़े व्यवसाई संगठन झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने राज्य में सरकार से छोटे बड़े व्यवसायिक संस्थान और मॉल को खोले जाने की मांग की है. 

आज झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने कहा कि जिस तरह दूसरे व्यवसायिक संस्थान खुले हैं. उसी तरह छोटे बड़े संस्थानों और मॉल को भी सरकार खोलने की अनुमति दें. 

सरकार द्वारा सभी जारी गाइडलाइन और सुरक्षा के तमाम बिंदुओं पर ध्यान देते हुए हम भी सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे. क्योंकि इन मॉल को बनाने और सभी कर्मचारियों के रोजगार को लेकर एक बड़ी लागत लगती है. 

दूसरी ओर राज्य सरकार को भी राजस्व में बड़ा सहयोग मिलता है. इसलिए झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स सरकार से निवेदन करता है की झारखंड में विभिन्न मॉल को पुनः सुचारु रुप से चलाने की अनुमति दें. 

रांची से मोइजुद्दीन की रिपोर्ट

Suggested News