पटना के फतुहा में निजी कंपनी के मैनेजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा हड़कंप

पटना के फतुहा में निजी कंपनी के मैनेजर ने फांसी लगाकर की आत्

PATNA : फतुहा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां किराए के फ्लैट में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक एक निजी कंपनी में मैनेजर के रूप में काम करता था और काफी समय से थाना क्षेत्र के यदुवंश नगर में एक किराए के फ्लैट में रहता था। मौत की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला निवासी अजीत श्रीवास्तव(35) के तौर पर की गई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह कंपनी के कर्मचारियों ने किसी काम से उसे फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद कुछ लोग फ्लैट पर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। बहुत कोशिश करने के बाद भी कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। किसी अनहोनी की आशंका चलते स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।

घरेलू विवाद को बताया जा रहा कारण

घरेलू विवाद में खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।  मामले की जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।