बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के लिए विशेष दर्जा मांगने वाले बिहारी नेताओ को मांझी ने दी सलाह - पत्थर पर सिर नहीं पटके, नहीं मिलेगा विशेष दर्जा

बिहार के लिए विशेष दर्जा मांगने वाले बिहारी नेताओ को मांझी ने दी सलाह - पत्थर पर सिर नहीं पटके, नहीं मिलेगा विशेष दर्जा

HAJIPUR : बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग और इससे जुडी राजनितिक हलचल एक बार फिर से तेज होती दिख रही है। अपनी पुरानी राजनीतिक मांग को लेकर जहां नीतीश कुमार की पार्टी JDU के सभी नेता लगातार केंद्र पर दबाव बना रहे हैं,तो चिराग पासवान ने भी विशेष दर्जे की मांग का समर्थन कर दिया है। 

लेकिन इस सब से इतर बिहार में NDA के साथी जीतन राम मांझी विशेष दर्जे की मांग को खारिज करते दिख रहे है। बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग करने वाले नेताओ को मांझी ने यंहा तक कह दिया कि बिहार को विशेष दर्जे की मांग करना पत्थर पर सर पटकने जैसा है। मांझी ने विशेष दर्जे की मांग करने वाले बिहारी नेताओ को नसीहत देते हुए कहा कि ये ठीक नहीं है। 

हाजीपुर में खादी उद्योग के एक कार्यक्रम में पहुंचे जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग को खारिज करते हुए कहा कि बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग बेमानी है। मांझी ने साफ़ किया की नीति आयोग ने ये साफ़ कर दिया है की किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा।ऐसे में बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग पत्थर पर सिर पटकने जैसा है और माँगा करना ठीक नहीं है 

नीति आयोग ने साफ़ मना कर दिया है की हम किसी को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देंगे। इसीलिए पत्थर पर कोई माथा फोड़ेगा तो ये कोई उचित बात नहीं।

बता दें कि 23 जुलाई को संसद में आम बजट प्रस्तुत होना है। जिसमें बिहार सरकार को उम्मीद है कि मोदी सरकार प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा या स्पेशल पैकेज की मांग को पूरी कर सकती है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks