मांझी ने सीएम से पूछा – मुझसे चार घंटे में इस्तीफा लिया, चार्जशीटेड तेजस्वी के मामले में कहां गई आपकी नैतिकता

PATNA : 2005 की बात है, जब मैं मंत्री बना था तो उस समय मीडिया में खबर चली कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दागी को मंत्री बना दिया है। मामला सामने आने के चार घंटे बाद ही मुख्यमंत्री ने मेरा इस्तीफा ले लिया था। जबकि मेरे खिलाफ सिर्फ एफआईआर हुआ था। आज एक चार्जशीटेड उनकी सरकार में मंत्री है, लेकिन यहां मुख्यमंत्री की अपनी ही नैतिकता को भूल चुके हैं। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री व कभी नीतीश कुमार के साथी रहे जीतन राम मांझी का।

विधानमंडल की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को नैतिकता की दुहाई देते हुए कहा कि जब मुझसे चार घंटे में इस्तीफा मांग लिया तो अब तेजस्वी यादव से इस्तीफा क्यों नहीं मांगते हैं जबकि उनके खिलाफ चार्जशीट तक दाखिल हो चुका है। 

मांझी ने कहा मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि 2015 में जब तेजस्वी यादव पर आरोप लगे तो उन्होंने सिर्फ स्पष्टीकरण देने की मांग की, जो तेजस्वी ने नहीं दिया, तो गठबंधन तोड़ दिया। आज तो स्थिति उससे ज्यादा खराब है, लेकिन मुख्यमंत्री जी चुप्पी साधे हुए हैं। 

Nsmch
NIHER

मैं इस्तीफा नहीं मांगूगा

जीतन राम मांझी ने कहा कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि चार्जशीटेड होने पर मंत्री पद छोड़ना पड़ता है, लेकिन नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार को उनसे इस्तीफा ले लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी नहीं कहेगी कि तेजस्वी यादव इस्तीफा दें