मांझी के NDA में जाने के ऐलान पर RJD ने ली चुटकी, कहा- यहां डूबो चुके हैं अब वहां डूबोने गए हैं...

पटना : पूर्व सीएम और हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से पाला बदलने का फैसला कर लिया है. ये तो काफी पहले से तय था कि मांझी सीएम नीतीश के भरोसे विधानसभा में अपनी नैया पार करवाने चाहते थे लेकिन इसके ऐलान को लेकर मांझी लगातार संस्पेंस बना रहे थे लेकिन अब मांझी ने क्लीयर कर दिया है कि 3 सिंतबंर मांझी अब एनडीए के हो जाएंगे.
नाव डूबाने गए हैं मांझी
जीतन राम मांझी के महागठबंधन छोड़कर एनडीए में जाने पर राजद ने प्रतिक्रिया दी है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि कॉ-ओडिनेशन कमिटी तो बहाना था दरअसल एनडीए में जाना था. उन्होंने कहा कि मांझी जी को अपमानित किया गया था तब वो हमारे साथ ही आए थे. हमने उनका सम्मान किया अब फिर से से गए हैं तो बस अस्थिर से वहां रहें.
राजद ने मांझी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोकसभा में महागठबंधन की पतवार तो मांझी जी के हाथ में ही थी. लेकिन उन्होंने इसे डूबे दिया अब यहां डूबोने क बाद विधानसभा में एनडीए की नाव डूबने गए हैं.