एनडीए में बने रहने के लिए मांझी की पार्टी ने रख दी बड़ी शर्त, नई सरकार में दो मंत्री पद की रखी मांग

एनडीए में बने रहने के लिए मांझी की पार्टी ने रख दी बड़ी शर्त

PATNA : :- बिहार में एक तरफ मांझी की हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा लगातार एनडीए में बने रहने की बात कह रही है। वहीं दूसरी तरफ नई सरकार बनने से पहले ही मोलभाव शुरू हो गया है। आज देर शाम पार्टी की बैठक के बाद मांझी की पार्टी ने बिहार में एनडीए की सरकार में दो मंत्री पद की डिमांड कर दी है। इस संबंध में पार्टी की तरफ से अधिकारिक से बयान जारी किया गया है।

 हम पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने सरकार में पार्टी के लिए कम से कम दो मंत्री पद की माँग की। उनका कहना है कि हम पार्टी गरीब गुरबों की बात करती है। ऐसे में हम को बेहतर सेवा देने के लिए कम से कम पार्टी के तरफ से 2 मंत्री पद जरूर मिलनी चाहिए। यह हमारी शर्त नहीं कार्यकर्ताओं और समर्थकों की माँग है। वैसे हम बगैर किसी पद के भी माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ मुस्तैदी से खड़े हैं।

बता दें कि चार विधायकों वाले मांझी की हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा एकाएक फ्रंट पर आ गई है। जिन्हें एनडीए और इंडी गठबंधन दोनों तरफ से अपनी तरफ बुलाने की कोशिश की जा रही है। राजद की तरफ से पार्टी अध्यक्ष संतोष मांझी को डिप्टी सीएम बनाने का ऑफर दिया गया था। लेकिन उन्होंने फिलहाल इसे ऑफर को मानने से इनकार कर दिया है
लेकिन आज थोड़ी देर पहले जिस तरह हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा ने एनडीए की बननेवाली सरकार में अपनी हिस्सेदारी की मांग की है। उसके बाद एक बार फिर से मांझी की पार्टी किस ओर जाएगी, उसको लेकर संशय के बादल मंडराने लगा है। अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो संभव है कि वह राजद के साथ जाने को तैयार हो जाएं।