बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मसौढ़ी के लोगों ने कर दिया एलान, काम नहीं तो वोट नही

मसौढ़ी के लोगों ने कर दिया एलान, काम नहीं तो वोट नही

Patna : बिहार विधान सभा चुनाव का एलान हो चुका है। इसके साथ ही एक ओर जहां नेताओं की अपने-अपने क्षेत्र में गतिविधियां तेज हो गई है। वहीं विकास की राह देख रहे लोगों का गुस्सा भी अपने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ दिखने लगा है। 

पटना के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के एक मुहल्ले के लोगों ने इसबार वर्तमान विधायक के विरोध करने का मन बना लिया है। मसौढ़ी के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के लोगों ने विकास नहीं तो वोट नहीं का एलान किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वायदे किये जाते है, लेकिन जीत हासिल होते ही फिर उनकी सूरत कहीं नजर नहीं आती है। 

इस मुहल्ले के लोगों का कहना है कि इस इलाके में न तो पक्की सड़क है और न ही नाला। नतीजतन घरों का पानी सड़क पर ही गिरता है। वहीं पक्की सड़क नहीं होने की वजह से खासकर बरसात के दिनों में नारकीय जीवन जीना पड़ता है। स्थानीय सांसद लेकर विधायक तक का दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलकर ही रह गया। लोगों का साफतौर पर कहना है कि इसबार वोट उन्हें देंगे जो इस इलाके में विकास का कार्य करेगा। 

मसौढ़ी से सुजीत कुमार की रिपोर्ट

Suggested News