बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में मास्क जाँच अभियान में आई तेजी, दो दिनों ने वसूले गए 1 लाख 19 हज़ार जुर्माना

पटना में मास्क जाँच अभियान में आई तेजी, दो दिनों ने वसूले गए 1 लाख 19 हज़ार जुर्माना

PATNA : जिलाधिकारी कुमार रवि ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जांच अभियान में तेजी लाने तथा लोगों के बीच जागरूकता अभियान कायम रखने का निर्देश दिया है. इसके मद्देनजर मास्क चेकिंग अभियान में  तेजी आई है. आज 593 व्यक्तियों से 99650 रूपये के जुर्माना राशि की वसूली की गई. 

जबकि अब तक 2 दिनों में कुल 982 व्यक्तियों से ₹119100 की जुर्माना राशि की वसूली की गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी के द्वारा आज 102 व्यक्तियों से 5100रुपए की जुर्माना राशि की वसूली की गई है. वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के विभिन्न थाना अंतर्गत आज 175 व्यक्तियों से 8750 रुपए की वसूली की गई है. 

पुलिस अधीक्षक यातायात के स्तर से मास्क ड्राइवर के तहत 62 व्यक्तियों से ₹3100 की वसूली की गई तथा वाहन जांच के तहत 62 व्यक्तियों से ₹73100 की वसूली की गई. जिला स्तरीय धावा दल के द्वारा 192 व्यक्तियों से ₹9600 की वसूली की गई. जिलाधिकारी कुमार रवि ने जिला वासियों से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने तथा 2 गज की सामाजिक दूरी कायम रखने का निर्देश दिया है. साथ ही लोगों से कोरोना संक्रमण से सतर्क रहने एवं सावधान रहने की अपील की है. 

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट 

Suggested News