बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मसूद अजहर पर बैन बड़ी कूटनीतिक कामयाबी-पीएम मोदी

मसूद अजहर पर बैन बड़ी कूटनीतिक कामयाबी-पीएम मोदी

NEWS4NATION DESK: UN की ओर से जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किये जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत बताया है. उन्होंने कहा की यह सिर्फ मोदी नहीं पूरे देश की सफलता है. प्रधानमंत्री ने कहा की यह लम्बे समय से की गई कोशिशों का सफलता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की अब भारत की बात पूरी दुनिया सुनती है. अभी सिर्फ शुरुआत है, जो गोलियां बरसाएंगे उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा. 

बता दें की यह वही मसूद अजहर है जो 2016 के पठानकोट हमले का गुनाहगार है. पुलवामा के आतंकी हमले में उसका हाथ था, जिसमें CRPF के 40 जवान मारे गए थे. मसूद अजहर जम्मू- कश्मीर में 90 के दशक के आतंकी घटनाओं में संलिप्त था. उधर पाकिस्तान की ओर से कहा गया है की मसूद पर बैन को लेकर कार्रवाई की जाएगी. 


Suggested News