बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JDU पदाधिकारियों की मीटिंग सिर्फ खानापूर्ति ! महज 15 -20 मिनट तक ही चली बैठक... पदाधिकारियों की बैठक से पहले ही नीतीश -ललन के बीच हो चुकी थी लंबी मीटिंग

JDU पदाधिकारियों की मीटिंग सिर्फ खानापूर्ति ! महज 15 -20 मिनट तक ही चली बैठक... पदाधिकारियों की बैठक से पहले ही नीतीश -ललन के बीच हो चुकी थी लंबी मीटिंग

NEW DELHI : जदयू की जिस बैठक को लेकर बिहार की राजनीति में पिछले तीन दिन से हंगामा मचा हुआ हुआ है, वह बैठक सिर्फ 15 में ही खत्म हो गई। बताया गया कि इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिर्फ पार्टी पदाधिकारियों का हालचाल पूछा और बैठक खत्म कर दी गई। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि संगठन को मजबूत कीजिए और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाईए  अब शुक्रवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी।

बैठक से पहले ही हो चुकी मीटिंग

बताया गया कि पार्टी की आज की बैठक सिर्फ औपचारिकता के लिए ही थी। क्योंकि उससे पहले ही नीतीश कुमार और जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के बीच लंबी मीटिंग हो चुकी थी और इस मीटिंग में ही कई फैसले ले लिए गए थे। जिसमें पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा होने के बात कही जा रही है।

बैठक के बाद ललन सिंह आए सामने

बैठक के बाद खुद ललन सिंह मीडिया के सामने आए। जहां एक बार फिर से उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर साफ कहा कि मुझे जब इस्तीफा देना होगा तो मैं खुद आप सबके सामने आ जाऊंगा। साथ ही मेरे इस्तीफे को लेकर भाजपा ने जो ड्राफ्ट बनाया है। वह भी देख लूंगा।

शुक्रवार की बैठक महत्वपूर्ण

ललन सिंह ने बताया कि  कि शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है। जिसको लेकर अभी से ही प्लानिंग तैयार कर ली गई है। बताया गया कि शुक्रवार को  पार्टी की राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव लाया जाएगा। जिसमें जेडीयू के मौजूदा और भविष्य के गठबंधन की रूख ( टोन ) तय करेगा। साथ ही पार्टी की बागडोर किसके पास रहेगी, इसको  लेकर भी  फैसला लिया जा सकता है। वहीं बीजेपी, मोदी सरकार और उसकी नीतियों पर  हमला होगा


Suggested News