बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाढ़ राहत को लेकर आयोजित थी बैठक, आपस में भिड़ गए बीडीओ और सीओ

बाढ़ राहत को लेकर आयोजित थी बैठक, आपस में भिड़ गए बीडीओ और सीओ

KATIHAR : कटिहार में बाढ़ के बाद नदियों में जलस्तर लगातार तेजी से कमी आ रही है. इस बीच लोगों को राहत और जी आर राशि को लेकर उम्मीदें जगने लगी हैं. लेकिन लोगों को समस्याओं को सुलझाने के बजाय बाढ़ पीड़ितों तक राहत और बचाव के कार्य चलाने वाले प्रशासन के अधिकारी ही अब एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए आपस में भिंड रहे है.

इसे भी पढ़े : जदयू नेता से अपराधियों ने मांगी एक लाख की रंगदारी, विरोध करने पर की जमकर पिटाई

 मामला मनिहारी अनुमंडल के बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक से जुड़ा हुआ है. आज अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें मनिहारी के BDO छाया कुमारी और CO संजीव कुमार एक दूसरे पर बाढ़ में राहत कार्य चलाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए बैठक में ही उलझ पड़े. 

इसे भी पढ़े : कंटेनर सहित 50 लाख के सामान लुटनेवाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

अनुमंडल से अलग-अलग हिस्सों से आये लोगों और जनप्रतिनिधियों ने किसी तरह मामले को संभाला. वहीँ लोगों ने कहा की बाढ़ के बाद अब भी समस्या विकराल है और   अधिकारी एक दूसरे पर आरोप लगाकर अपनी जिम्मेवारी से भाग रहे हैं. इससे बाढ़ पीड़ित लोगों का बड़ा नुकसान हो रहा है. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट  


Suggested News