बगहा में सप्तक्रांति एक्सप्रेस से गिरकर अधेड़ की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

BAGAHA : बगहा-पनियहवा रेलखंड के मदनपुर रेल फाटक के समीप सप्तक्रांति सुपरफास्ट से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन व नौरंगिया थाना को दी गई।
सूचना मिलते ही नौरंगिया थाना घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। नौरंगिया थानाध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि मृतक की पहचान उसके पॉकेट से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से की गयी है। उसकी पहचान सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला स्थित रामपुर कारखाना टोला निवासी 54 वर्षीय ललन गिरी के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सप्तक्रांति सुपरफास्ट से गिरकर उसकी मौत हुईं है। उन्होंने बताया की रेलवे ट्रैक के बगल से शव पाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा होगा।
प्रशासन द्वारा मृतक के पॉकेट से प्राप्त ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर परिजनों से संपर्क के लिए संबंधित थाना को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट