बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराबबंदी को लेकर जागरूकता अभियान में शामिल हुए मंत्री रत्नेश सदा, कहा थोड़े से पैसे के लालच के लिए बदनाम है एससीएसटी समाज

शराबबंदी को लेकर जागरूकता अभियान में शामिल हुए मंत्री रत्नेश सदा, कहा थोड़े से पैसे के लालच के लिए बदनाम है एससीएसटी समाज

SITAMARHI : जिले के डुमरा प्रखंड के बखरी ग्राम के महादलित बस्ती में शराबबंदी एवं शराब के दुष्प्रभाव को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग रत्नेश सदा शिरकत किए। 

जागरूकता अभियान का आगाज मंत्री, उपस्थित पदाधिकारियों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन के दौरान मंत्री ने कहा की एससीएसटी समाज बदनाम है। शराब बंदी के बावजूद भी बदनाम है। 

मंत्री ने कहा की  इसका मुख्य कारण है की ये सभी नामझ है, शिक्षा विहीन है। गरीबी के कारण थोड़े से पैसे के लालच में इस समाज के लोगों द्वारा शराब माफिया के द्वारा इन लोगो से शराब की होम डिलीवरी कराई जाती है, जो मुख्य शराब तस्कर होते है वह बच जाते है। वही इस समाज के लोग जेल के सलाखों के पीछे होते है।

सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट

Editor's Picks