जहानाबाद पहुंचे मंत्री रत्नेश सदा ने अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास का लिया जायजा, व्यवस्था देखकर जताई नाराजगी

JEHANABAD: बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा जहानाबाद के दौरे पर थे। जहां उन्होंने अधिकारियों और विभागीय लोगों के साथ बैठक की। साथ ही महागठबंधन दलों के नेताओं से मुलाकात भी की। वहीं शाम में मंत्री दक्षिणी अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे हॉस्टल का जायजा लिया। 

दरअसल, मंत्री ने दक्षिणी अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास का जायजा लिय। और साथ ही वहां रह रहे लड़कियों से बातचीत भी की। बताया जा रहा कि निरीक्षण के क्रम में मंत्री छात्रावास में व्यवस्था से नाखुश दिखे। उन्होंने बाथरूम का नल नहीं चालू होने पर प्रिंसिपल से पूछताछ किया। 

बता दें कि, मंत्री ने हॉस्टल के मेस की सुविधाओं को भी देखकर नाखुश दिखे। रत्नेश सदा ने छात्राओं को दी जा रही कम सब्जियों को देखकर नाराजगी जताई। वहीं खाने में इस्तेमाल किए जाने वाला आलू भी खराब पाया गया। वहीं मंत्री ने इस मामले को लेकर कोई बयान देने से बचे। 

Nsmch
NIHER

वहीं जब छात्रावास के प्रिंसिपल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मंत्री जी व्यवस्था से खुश थे। जबकि तस्वीरें बता रही है कि मंत्री नाराज थे।