पटना में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, डरा-धमकाकर 16 बार किया मुंह काला

पटना. राजधानी पटना में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पालीगंज में शादी का झांसा देकर और डरा धमकाकर एक नाबालिग छात्रा से 16 बार रेप किया गया। इसकी शिकायत पीड़िता ने पालीगंज थाना में की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
FIR में छात्रा ने बताया है कि आरोपी युवक बंटी कुमार पालीगंज का रहने वाला है। उसने शादी का झांसा देकर पहले प्यार में फंसाया। फिर उसने अपने घर पर बुलाकर दुष्कर्म किया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसे बहला-फुसलाकर कर 16 बार बलात्कार किया गया है। वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है। इस मामले में पालीगंज डीएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।