पटना में वार्ड पार्षद के घर पर बदमाशों ने किया हमला, देशी कट्टा और तलवार के साथ पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

PATNA : पटना के पालीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या-20 के वार्ड सदस्या हीरामणी देवी के घर पर बदमाश ने हमला कर मारपीट एवं रोडेबाजी किया। मारपीट की घटना को अंजाम देकर वार्ड पार्षद के पुत्र अनिल कुमार जख्मी कर दिया गया।
वार्ड पार्षद के जख्मी पुत्र को पुलिस ने इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल लाया। जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया। घटना के बाद वार्ड पार्षद ने अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक से मुलाकात कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
पालीगंज अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर एस आई धर्मेन्द्र राय ने वार्ड संख्या-20 में स्थित मुर्गी फार्म से एक देशी कट्टा एवं तलवार के साथ शंभू कुमार वर्मा पिता- स्व रमेश वर्मा ,खपुरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रो के मुताबिक कौशल वर्मा मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है तथा फरार बदमाश की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी कर रही हैं।
पटना से सुमित की रिपोर्ट