कटिहार में आलू प्याज़ व्यवसायी से बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटे 1.05 लाख रूपये, जांच में जुटी पुलिस

KATIHAR : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में अपराधियों ने कटिहार में आलू प्याज के थोक विक्रेता से एक लाख पांच हज़ार रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। 

बताया जा रहा है की बंदूक के बल पर मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रूपये लूट लिए। घटना के बारे में बताया जा रहा है की मूल रूप से भागलपुर के रतनगंज सुवटिया बाजार के आलू प्याज के व्यवसाई बोलेरो से पूर्णिया गुलाब बाग मंडी खरीदारी करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मूसापुर के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने बंदूक के बल पर घटना को अंजाम दिया है। 

Nsmch

इस दौरान व्यवसाई द्वारा रुपया देने में आनाकानी करने पर बंदूक के बट से मारकर उसे घायल भी कर दिया है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की जांच में जुट गई है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट