रोहतास में कंपनी के एजेंट से बदमाशों ने लूटे 1.78 लाख रूपये, बाइक छीनकर हुए फरार

SASARAM : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में अपराधियों ने जिले में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
दरअसल नोखा थाना क्षेत्र में आज अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक व्यक्ति से 1 लाख 78 हज़ार रुपये तथा उसकी बाइक भी लूट लिया। घटना नोखा थाना के स्टेशन रोड की बताई जा रही है।
मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि राजपुर थाना क्षेत्र के दयालगंज के रहने वाले सुनील कुमार आरसीएम नामक एक कंपनी में एजेंट का काम करते हैं। वे संस्था का पैसा लेकर जा रहे थे। उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान पीड़ित की बाइक भी लेकर अपराधी फरार हो गए।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट