बेतिया बस स्टैंड में सामान आने का इन्तजार कर रहे व्यवसायी पर बदमाशों ने की फायरिंग, इलाके में मचा हड़कंप

बेतिया बस स्टैंड में सामान आने का इन्तजार कर रहे व्यवसायी पर

BETTIAH : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में बस स्टैंड में एक मोटर पार्ट्स व्यवसायी पर फायरिंग का मामला सामने आया है। मोटर पार्ट्स व्यवसायी आकाश कुमार अपने दो स्टाफ के साथ बस से सामान आने का इंतजार कर रहे थे। 

तभी बाइक सवार अपराधी पहुंचे और फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद पूरे बस स्टैंड में अफरा तफरी मच गई। व्यवसायी ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई है। 

अच्छी बात यह रही कि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है। सूचना के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और व्यवसायी से पूछताछ के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।

Nsmch

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट