BIHAR NEWS : भगवान शिव की बारात देखने निकले युवक की बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या, नाले में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR : महाशिवरात्रि की रात बिहार के भागलपुर में एक ओर लोग शिव-पार्वती विवाह का उत्सव मना रहे थे। वहीँ दूसरी ओर अपराधी एक घर के चिराग को मौत के घाट उतार रहे थे। शिव बारात में शामिल एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। रविवार को एक नाले में शव मिलने के बाद इलाके में खलबली मच गयी। 

घटना के बाद मृतक के परिजनों का बुरा हाल है। बता दें की भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर में बदमाशों ने गोली मारकर युवक अमर कुमार की हत्या कर दी है। घटना शनिवार देर रात की है। बदमाशों ने हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंक दिया था। रविवार की सुबह लोगों को घटना की जानकारी मिली। 

Nsmch
NIHER

मृतक नुरपूर का रहने वाला था। वह शिवरात्रि मेला में भोलेनाथ की बारात में शामिल था। मृतक अमर के छोटे भाई सौरव कुमार ने बताया कि शनिवार रात आठ बजे भाई अमर घर से भगवान शिव की बारात में शामिल होने के लिए निकला था। देर रात तक वापस घर नहीं लौटा। रविवार की सुबह ग्रामीणों की नजर नाले में पड़े युवक के शव पर पड़ी। जिसके बाद बड़े भाई की पहचान हुई।

बताया जा रहा है की अमर ने पिछले दिनों इंटर की परीक्षा दी थी। परिजनों ने किसी से कोई दुश्मनी नहीं होने की बात कही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना को लेकर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक के मोबाइल की भी जांच की जा रही है।

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट