पटना में दिनदहाड़े नव निर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

पटना. राजधानी पटना में अपराधियों ने नव निर्वाचित मुखिया को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। गोली मारने के बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए हैं।
वारदात पटना के जानीपुर थाना इलाके की है। जहां मंगलवार कि सुबह फरीदपुर बाजार में फरीदपुर रामपुर पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया नीरज को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। गोली लगने से घायल मुखिया को परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों में देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में चित्कार मचा हुआ है।
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन पटना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जानीपुर थानेदार उत्तम कुमार ने कहा कि चुनावी रंजिश को लेकर अपराधियों ने गोली मारी है।