बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गैस चूल्हा ठीक करने के बहाने सदर सीओ का पिस्टल लेकर भाग गए मिस्त्री, थाने में मामला दर्ज

गैस चूल्हा ठीक करने के बहाने सदर सीओ का पिस्टल लेकर भाग गए मिस्त्री, थाने में मामला दर्ज

GOPALGANJ : जिले के गोपालगंज ने टाउन थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे सदर सीओ विजय कुमार के घर से पिस्टल की चोरी हो गई। बताया गया कि उनके घर पर गैस चूल्हा ठीक करने के लिए तीन मिस्त्री आए थे, जो पिस्टल चोरी कर चले गए। मामले में अधिकारी ने पुलिस को सूचित कर दिया है।

बताया गया कि सदर सीओ नगर थाना के हजियापुर में रहते थे। विजय कुमार ने कहा, 'मेरे घर का गैस चूल्हा खराब हो गया था. ऑफिस से निकलते समय मैंने चूल्हा ठीक करने के लिए मिस्त्री को फोन किया था. घर पहुंचने पर देखा कि तीन मिस्त्री घर के बाहर खड़े हैं.'"मैंने घर का ताला खोला और तीनों को अपने साथ कमरे में ले गया. उन्हें रसोईघर में रखा चूल्हा ठीक करने को कहकर मैंने पिस्टल निकालकर बिस्तर पर रखा और बाथरूम चला गया. कुछ देर बाद बाथरूम से निकलने पर मैंने देखा कि पिस्टल गायब है. तीनों मिस्त्री भी नहीं थे

इस घटना को लेकर सीओ के बयान पर नगर थाना में सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के विजयीपुर मोड़ निवासी प्रिंस यादव, सचिन कुमार और विकास कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Suggested News