दरभंगा में मनरेगा पदाधिकारी की पत्नी ने की पति के ब्लैक मनी की शिकायत, ईओयू ने छापेमारी कर बरामद किये 20 लाख रूपये

दरभंगा में मनरेगा पदाधिकारी की पत्नी ने की पति के ब्लैक मनी की शिकायत, ईओयू ने छापेमारी कर बरामद किये 20 लाख रूपये

DARBHANGA : जिले के घनश्यामपुर एवं अलीनगर प्रखण्ड के मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी की पत्नी अनिता कुमारी की शिकायत पर पटना आर्थिक अपराध इकाई की टीम के द्वारा छापेमारी कर उनके घर से 19 लाख 95 हजार सहित अन्य दस्तावेज को बरामद किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दरभंगा जिला के केवटी थाना क्षेत्र के ग्राम ननौरा स्थित वस्तु बिहार कॉलोनी फ्लेट नंबर 104 के मालिक नवीन कुमार निश्चल की पत्नी की शिकायत पर कार्रवाई हुई है।

नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि नवीन कुमार निश्चल जो वर्तमान में घनश्यामपुर एवं अलीनगर प्रखण्ड के मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी है। उनकी पत्नी अनिता कुमारी के द्वारा आरोप लगाया गया कि इनके पति के द्वारा मनरेगा के पैसा लगभग 20 लाख रूपया अपने उक्त घर में रखे हुए हैं, जो ब्लैक मनी है। 

उनके घर पर सूचना के आधार पर प्रभारी अंचलाधिकारी केवटी चंदन कुमार एवं महिला थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा केवटी थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में ननौरा स्थित वस्तु बिहार कॉलोनी फ्लेट नंबर 104 के मालिक नवीन कुमार निश्चल के घर से 19 लाख 95 हजार रूपया को बरामद किया गया है। वही नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आर्थिक अपराध इकाई, पटना की टीम के द्वारा अन्य दस्तावेज की जांच की जा रही है तथा साक्ष्योपरान्त अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News