बांका नगर परिषद् चुनाव में खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, पैसे बांटते नजर आए नेताजी, वीडियो हुआ वायरल

BANKA : बांका नगर परिषद का चुनाव 9 जून को होना है और आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में प्रत्याशी अपने पक्ष में जनता को गोलबंद करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में एक शख्स लोगों को पैसे बांट रहा है। कहा जा रहा है कि वह शख्स भूतपूर्व सभापति अनिल सिंह उर्फ जादूगर है और आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है। इसपर कार्रवाई की जरुरत है।

वायरल हो रहे इस विडियो के मुताबिक वीडियो बांका नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 देवता मसूरिया का बताया जा रहा है। वीडियो में भूतपूर्व सभापति अनिल कुमार सिंह को पैसा बांटते दिख रहे हैं। 

Nsmch
NIHER

हालाँकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज4नेशन नहीं करता है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो आचार संहिता लगने के पहले का है या बाद का। वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पूरे जिले में इसकी चर्चा हो रही है।

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट