मोदी कैबिनेट की दूसरी बैठक आज, किसानों के लिए ले सकते हैं अहम निर्णय, पूरी होगी सबसे बड़ी मांग

DESK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के पीएम के रुप में कार्यकाल शुरू कर चुके हैं। वहीं आज यानी बुधवार को पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल की दूसरी कैबिनेट बैठक होनी है। यह बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में किसानों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है।
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा सकती है। जौ, गेंहू, चना, मटर और अन्य रबी की फसलें हैं। अक्टूबर 2023 में, बाजार सीजन 2024-25 के लिए रबी फसलों के एमएसपी को बढ़ाना मंजूरी दी गई।
बता दें कि, पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ नए घरों के निर्माण के लिए सरकारी सहायता को मंजूरी दी है। यह योजना शहरी और ग्रामीण परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त घर बनाने में मदद करती है। पिछले दशक में, 4.21 करोड़ घरों का निर्माण किया गया है।
जानकारी अनुसार बैठक में गेहूं, सरसों, जौ, चना और अन्य रबी फसलों के लिए MSP में भी वृद्धि की जा सकती है। किसान अपनी फसल को एजेंसियों जैसे NCCF, NAFED और CCI को बेच सकेंगे। वहीं सरकार ने अगले 5 साल तक मक्का और दाल के लिए MSP की गारंटी देने का फैसला किया है।