मोदी सरकार ने फिर से बिहार को ठगा ... तेजस्वी यादव ने बजट को बताया ‘जुमलेबाजी’, खास लोगों वाला बजट

मोदी सरकार ने फिर से बिहार को ठगा ... तेजस्वी यादव ने बजट को बताया ‘जुमलेबाजी’, खास लोगों वाला बजट

पटना. आम बजट में बिहार को ठगा गया है. बिहार के साथ जुमलेबाजी की गई. यह कहना है बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट पर अपनी प्रतिक्रिया पेश करते हुए कहा कि इसमें सिर्फ जुमलेबाजी की गई है जो वर्ष 2014 से ही जारी है. 

उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र की भाजपा सरकार ने कहा कि:- 2022 में किसानों की आय दुगुनी करेंगे। 2022 में सबको आवास देंगे। 2022 तक 80 करोड़ लोगों को नौकरी-रोजगार देंगे. अब 2023 भी आ गया लेकिन इनकी जुमलेबाजी की आदत नहीं गयी। BJP को 100% सांसद देने वाले बिहार को भाजपाइयों ने बजट में फिर ठगा।

वहीं राजद सांसद मनोज झा ने भी बजट को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि मैंने वित्त मंत्री को कई बार कहा है कि जब भी बजट बनाए तो अनुच्छेद 39 को देख लें। संविधान से आंखें मूंद कर स्तुति गान वाला बजट बनाते हैं तो कुछ हासिल नहीं होगा। रोजगार के लिए आपने गोल-गोल बातें की। ये बजट खास लोगों का खास लोगों द्वारा खास तरह से बनाया बजट है. 


Find Us on Facebook

Trending News