बिहार के बेटे को मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेवारी, बनाया रॉ प्रमुख

BIHAR: बिहार के एक और बेटे को मोदी सरकार ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। भोजपुर जिले के रहने वाले 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रवि सिन्हा को देश की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) का नया मुखिया नियुक्त करने की मंजूरी दे दी गयी है।

दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद आईपीएस रवि सिन्हा वर्तमान रॉ के चीफ सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे। गोयल का वर्तमान कार्यकाल 30 जून को पूरा हो रहा है। 1988 बैच के अधिकारी रवि सिन्हा छत्तीसगढ़ कैडर के हैं। वे 30 जून से अगले दो साल तक के लिए रॉ के चीफ रहेंगे।

बताते चलें कि पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल को मोदी सरकार ने जून 2019 में रॉ का चीफ बनाया था। दो साल के कार्यकाल पूरा होने के बाद मोदी सरकार ने दो बार उनका कार्यकाल बढ़ाया था। कुल चार साल के कार्यकाल में सामंत गोयल ने कई अहम ऑपरेशन को अंजाम दिया है। अब सामंत गोयल का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है।

वहीं उनके कार्यकाल खत्म होने से पहले मोदी सरकार ने 1988 बैच के अधिकारी रवि सिन्हा को नया रॉ चीफ बनाया है। छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा लंबे अर्से से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।