इतने साल से चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस भी हो गई हैरान

मोकामा। मोकामा थाना क्षेत्र के मोर गांव में तकरीबन बीस साल से चल रही मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। कई सालों अवैध हथियार बनाने का व्यापार फल-फूल रहा था और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस के लिए हैरानी तब बढ़ गई जब उन्हें कार्रवाई के दौरान यहां अर्द्धनिर्मित और निर्मित हथियारों का जखीरा मिला। फिलहाल इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ कर रही है।

मोकामा पुलिस की यह अब तक कि बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। बाढ़ एएसपी अमरीश राहुल ने खुलासा किया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर मोकामा इंस्पेक्टर राजनंदन शर्मा ने टीम गठित कर इस राज का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के लिए पूरी टीम को सम्मानित करने की अनुशंसा की है।

पांच साल पहले हुई थी कार्रवाई

शहर में दो दशक से भी ज्यादा समय से अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. यह बात पुलिस के कानों तक न पहुंची हो, इस बात पर विश्वास करना थोड़ा कठिन है। बताया गया कि पांच साल पहले पुलिस ने इस अवैध गन फैक्ट्री को सील किया था, लेकिन इसके बाद फिर से इनका धंधा शुरू हो गया।