बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए मोकामा नगर परिषद ने सफाईकर्मियों को बांटा कम्बल

कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए मोकामा नगर परिषद ने सफाईकर्मियों को बांटा कम्बल

पटना. कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर परिषद मोकामा की ओर से सफाई कर्मियों के बीच कम्बल वितरण किया गया. नगर परिषद मोकामा की ओर से गुरुवार को सफाई कर्मियों के बीच अत्यधिक ठण्ड को देखते हुए कम्बल का वितरण किया गया. लगभग 200 कर्मियों को मकर संक्रांति के पूर्व कम्बल दिया गया। सभी कम्बल प्राप्त कर हर्षोत्साहित दिखे। 

मौके पर उपस्थित नगर परिषद मोकामा के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि करीब एक सप्ताह से ठण्ड काफी चरम सीमा पर है इसको देखते हुए सफाई कर्मियों के बीच कम्बल वितरण किया गया। सफाई कर्मियों के अलावा पूरे नगर परिषद क्षेत्र के गरीब असहाय जरूरतमंद लोगो के बीच भी जल्द ही कम्बल कोविड गाइडलाइन्स का अनुपालन करते हुए   वितरण किया जाएगा। कोविड संक्रमण को देखते हुए यदि आवश्यक हुआ तो असहाय लोगों के घर पर जाकर वितरण किया जाएगा ।  

इस दौरान सभापति कृष्ण बल्लभ कुमार, ब्रांड एम्बेसडर अजय कुमार एवं कई वार्ड पार्षद मजूद दिखे। सभी लोगों ने कम्बल की गुणवत्ता पर प्रसन्नता जाहिर की और बताया कि यह कार्य जनहित के लिए अतिमहत्वपूर्ण  है। नगर परिषद की इस पहल पर सभी ने साधुवाद दिए।


Suggested News