बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी डीएम ने योजनाओ का किया निरीक्षण, कार्य मे लापरवाही पर सख्त कार्रवाई का निर्देश

मोतिहारी डीएम ने योजनाओ का किया निरीक्षण, कार्य मे लापरवाही पर सख्त कार्रवाई का निर्देश

MOTIHARI : मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान  सदर अनुमंडल के सुगौली प्रखंड के फुलवरीया पंचयात में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का जायजा लेने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन फुलवरीया में स्थानीय  मुखिया, सभी वार्ड पार्षद एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ नल जल योजना, आईसीडीएस, कृषि ,उर्वरक, विद्यालय, पोषाहार वितरण ,जन वितरण प्रणाली दुकान, उप स्वास्थ्य केंद्र, आरटीपीएस ,आवास योजना, जल जीवन हरियाली, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, गार्जियंस ऑफ चंपारण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया। 

सरकार के कल्याणकारी योजना में लापरवाही करने वाले के विरुद्ध सख्त करवाई का निर्देश दिया गया। वही सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओ का प्रतिदिन मोनेटरिंग करने कर सही लाभुकों तक उसका लाभ पहुचाने का निर्देश दिया गया।

डीएम द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, फूलवरीया में  उद्घाटन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ गांव, समृद्ध बिहार को बढ़ावा दिया जा रहा है। ...एक कदम स्वच्छता की ओर...पहले घर में कचरा को करें। अलग-अलग फिर नीला और हरा कूड़ेदान दान में डाले। घर में रखे हरा और नीला कूड़ेदान, कचरे का करे समुचित निपटान..अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई , फुलवारीया में मेन्सुरल वेस्ट, मेडिकल वेस्ट , इलेक्ट्रीकल वेस्ट, सूखा पेपर, गीला पेपर, सीसा, मेटल, प्लास्टिक प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था की गई है। 

डीएम ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान Guardians of Champaran अभियान के तहत पुराने वृक्षों के संरक्षण एवम संवर्द्धन हेतु पुराने विशाल बरगद वृक्ष की सुरक्षा हेतु मनरेगा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य ग्रामीणों एवं छात्राओं द्वारा इस पुराने बरगद वृक्ष की सुरक्षा हेतु शपथ भी दिलाई गई। विभिन्न गतिविधियां चलाकर  पुराने वृक्षों की जड़ों में मिट्टी भराई करते हुए तने के आस पास की साफ सफाई की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने पुराने वृक्षों के चारों तरफ मानव श्रृंखला बनाते हुए वृक्ष रक्षा शपथ लिया गया। इस अवसर पर मुखिया, वार्ड पार्षद, निदेशक डीआरडीए, डीपीओ मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित गणमान्य ग्रामीण एवं छात्राएं उपस्थित थें।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट


Suggested News