मोतिहारी पुलिस ने एक लाख के इनामी असलम अंसारी को किया गिरफ्तार, जाली नोट कारोबार को लेकर पुलिस को थी तलाश

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हुए जाली नोट के तस्कर,NIA के वांटेड व 1 लाख रुपए का इनामी असलम अंसारी उर्फ गुलटेन को गिरफ्तार किया है। नेपाल के परसा जिला के इनरवा गांव निवासी गुलटेन की तलाश 2019 से ही की जा रही थी। NIA की जांच में उसके संबंध पाकिस्तान, दुबई, मलेशिया व बांग्लादेश के जाली नोट के धंधेबाजो से होने का खुलासा होने के बाद उसकी तलाश काफी तेजी से किया जा रहा था। 


असलम अंसारी को जाली नोट के मामले में पहली बार साल 2019 में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन जमानत मिलने के बाद वह अंडरग्राउंड होकर पाकिस्तान दुबई बांग्लादेश व मलेशिया से नेपाल के रास्ते भारतीय करेंसी का जाली नोट लाकर खपाने का काम कर रहा था। NIA ने इसके लिए लुक आउट नोटिस जारी करते हुए पूरे सीमाई क्षेत्र में एक लाख का इनाम भी घोषित करते हुए पोस्टर भी चिपकाया था। 

Nsmch
NIHER

सोमवार मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने इसकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते कहा कि असलम उर्फ गुलटेन का नेपाल सीमा क्षेत्र में फिर से सक्रिय होने की सूचना मिली। जिसके बाद एएसपी श्री राज के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर उसे रक्सौल के समीप से गिरफ्तार किया गया है। जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि असलम उर्फ गुलटेन भारत के सीमा में कोई योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी श्री राज के नेतृत्व में पीपरा कोठी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार,घोड़ासहन ,रक्सौल सहित टेक्निकल सेल पुअनि मनीष कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी टीम ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के रक्सौल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस सघन पूछताछ में जुटी है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट