बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी पुलिस ने ईंट भट्ठा में बंधक बने यूपी के 37 मजदूरों को करवाया मुक्त, भट्ठा मालिक के विरुद्ध होगी कार्रवाई

मोतिहारी पुलिस ने ईंट भट्ठा में बंधक बने यूपी के 37 मजदूरों को करवाया मुक्त, भट्ठा मालिक के विरुद्ध होगी कार्रवाई

मोतिहारी. एसपी के निर्देश पर केसरिया थाना पुलिस ने ईंट भट्ठा में बंधक बने 37 मजदूरों की मुक्त कराया गया है। सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, संभाल और अमरोहा के निवासी है। बंधुआ बने मजदूरों में 12 महिलाएं और 12 बच्चे शामिल हैं। सभी बंधक मजदूरों को रेस्क्यू बाद उसके घर भेजने की करवाई की जा रही है। वहीं ईंट भट्ठा मालिक के विरुद्ध कार्रवाई में श्रम विभाग व पुलिस जुटी हुई है।

मोतिहारी एसपी कुमार आशीष को फोन पर सूचना मिली की केसरिया थाना क्षेत्र के भगवतिया एनपीएस ईंट भट्टा मालिक द्वारा 37 महिला बच्चों सहित मजदूरों से जबरन मजदूरी कराया जा रहा है। नितेशवर कुमार मिश्रा, पिता- स्वर्गीय सुनर देव मिश्रा, ग्राम- मननपुर, थाना- कल्याणपुर के ईंट भट्टा में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा जिला के कई मजदूरों से बंधुआ रूप में बाजबरदस्ती काम करवाया जा रहा हैं और महिलाओं बच्चों समेत बंधक बनाकर रखा गया है। ईंट भट्टा मालिक के द्वारा कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है। इलाज करवाने भी नहीं जाने दिया जा रहा है।

इस सूचना पर एसपी डॉ. कुमार आशीष ने फौरन केसरिया थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर उन्हें मुक्त करवाने का निर्देश दिया। एसएचओ केसरिया ने तत्काल बल एवं पदाधिकारी के साथ जाकर एनपीएस ईंट भट्टा भगवती में काम कर रहे 13 महिला 12 पुरुष एवं 12 छोटा बच्चा को मुक्त करा कर थाना लाया। इस संदर्भ में श्रम अधीक्षक मोतिहारी और श्रम निरीक्षक केसरिया आवश्यक छानबीन कार्य हेतु थाना आए। पूछने पर सभी मजदूर द्वारा बताया गया कि ईंट भट्टा में काम करने हेतु 4 दिन पूर्व आए हैं। इस संदर्भ में गाइडलाइंस में दिए गए दिशा निर्देश आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस ऑपरेशन के द्वारा मोतिहारी पुलिस ने तीन दर्जन से ज्यादा श्रमिक बंधुओं को मुक्त करवा कर उनके घर भेजा जा रहा है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Suggested News