NEW DELHI : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिंह लगातार कई जिलो में समाधान यात्रा पर निकल रहे हैं। अगले कुछ दिनो में वह अररिया का भी दौरा करने वाले हैं। ऐसे में अररिया से बीजेपी के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने न्यूज4नेशन के साथ बातचीत में बताया कि कैसे पिछले 17 साल से अररिया जिले के साथ नीतीश कुमार धोखेबाजी करते आ रहे हैं। प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि इतने साल से मुख्यमंत्री बने हुए हैं, इतने साल में भी प्रदेश के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर सके हैं। अररिया सांसद ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता है समस्या के समाधान के लिए उन्हें कितना समय चाहिए।
केंद्र ने दी मेडिकल कॉलेज की मंजूरी, नहीं बनने दिया
प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र ने एक योजना शुरू की, कि जमीन दो, पहले आओ पहले पाओ। जिसके तहत हमने जमीन उपलब्ध करवाकर राज्य सरकार को एक चिट्ठी लिखी थी कि वह इसमें अपने हिस्से का राज्यांश देकर बिहार कैबिनेट से स्वीकृति देकर केंद्र को भेजे। लेकिन चार साल हो गए, लेकिन राज्य सरकार ने आज तक उसे स्वीकृति नहीं दी। नतीजा यह है कि जहां मेडिकल कॉलेज बन चुका होता, अररिया के लोगों को राज्य सरकार ने वंचित रखा।
मक्का फैक्ट्री जमीन देने के बाद भी निर्माण नहीं
सांसद ने बताया कि अररिया और आसपास के जिलों में सबसे ज्यादा मक्के की खेती होती है। यहां से कई दूसरे जिलों में इसे भेजा जाता है। मक्के की खेती को देखते हुए यहां बियाडा द्वारा 2012 में फरबिसगंज में एक उद्योगपति को मक्के की फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन दी गई थी। मक्के से स्टार्च, पशु आहार सहित मूर्गी दाना तैयार किया जाना था। जिसमें एक हजार टन रोजाना मक्के की खपत होती। जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने में सहायता मिलती। किसानों की आमदनी बेहतर होती। लेकिन दस साल से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी आज भी कहीं फैक्ट्री का नामोनिशान नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि अररिया और सुपौल के बीच रेल लाइन बिछाने के लिए केंद्र ने राशि उपलब्ध कराई है, लेकिन जिले के डीएम द्वारा आज तक उन पैसों ने किसानों से जमीन अधिग्रहण कर काम शुरू करने के लिए एनओसी देना था, लेकिन लापरवाही के कारण अब तक पटरी बिछाने का काम अटका पड़ा है। इन सभी का समाधान राज्य सरकार को समाधान करना चाहिए।
अधिकारियों का राज
अररिया सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में अधिकारियों का राज कायम है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार समाधान यात्रा के नाम पर सिर्फ जीविका दीदियों से मिल रहे हैं। उनके अधिकारी लोगों को धमका रहे हैं कि सीएम के सामने कुछ नहीं बोलना है। लोगों के पास इतनी समस्याएं है कि उसका वाकई समाधान करने के लिए नीतीश कुमार को जनसभा करनी चाहिए। लेकिन वह इतना डरे हुए हैं कि वह लोगों से मिल भी नहीं सकते हैं कि पतना नहीं कौन कक्या पूछ दे।
तेजस्वी पर भी भरोसा खत्म
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला किया। उनहोंने कहा बिहार की जनता ने उन पर भरोसा किया, उन्होंने घोषणा की थी कि वह कभी नीतीश कुमार के साथ नहीं जाएंगे,लेकिन डिप्टी सीएम बनने के उन्होंने जनता का भरोसा तोड़ दिया।