रोहतास में सांसद चिराग पासवान का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, सिक्कों से तौल कर की जमकर नारेबाजी

SASARAM : रोहतास के दिनारा के समहुति गांव में सांसद चिराग पासवान को कार्यकर्ताओं ने सिक्को से तौल दिया। एक तरफ चिराग पासवान तो दूसरी तरफ बोरियों में भरकर सिक्के रखे गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जनसभा में सांसद चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि नब्बे के दशक के बाद लगातार लालू प्रसाद यादव तथा नीतीश कुमार की सरकार है। ये लोग सिर्फ विकास की लंबी लंबी बातें करते हैं। लेकिन आज भी बिहार देश के सबसे पिछड़े राज्यों में शामिल है।
चिराग ने कहा की जिन युवाओं को रोजगार चाहिए। उन युवाओं को यहां लाठी मिल रहे हैं। पिछले 30 सालों से अधिक समय तक बिहार में सिर्फ जात-पात और धर्म की राजनीति हुई है। लेकिन उनका मानना है कि वह बिहार तथा बिहारी दोनों को पहले पायदान पर देखना चाहते हैं। बता दें कि चिराग पासवान के सभा में भारी भीड़ इकट्ठा हुई।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट