सांसद संजय कुमार झा को जेड श्रेणी और हम के विधायक डा. अनिल कुमार को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

PATNA : बिहार गृह विभाग ने आज बड़ा फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सांसद संजय कुमार झा को जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान किया है। उनके साथ टिकारी से हम के विधायक व प्रदेश अध्यक्ष डा. अनिल कुमार को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया है।
दोनों नेताओं को दी गई विशेष सुरक्षा को लेकर गृह विभाग की तरफ से बताया गया है कि राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में इन दोनों नेताओं के लिए अनुशंसा की गई थी। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।
गृह विभाग ने इस संबंध में बिहार पुलिस को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने को कहा गया है।