बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- 18 वर्षों में शिक्षकों के दिलों में जगह नहीं बना पाएं सीएम

PATNA: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर विरोध प्रर्दशन किया गया है। वहीं पुलिस ने शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया है। जिसे लेकर बिहार में एक बार फिर सियासत गरमा गई है। विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रही है। इसी कड़ी में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार 18 वर्षों से सरकार चला रहे है, लेकिन शिक्षकों के दिलों में जगह नहीं बना पाए।

उन्होंने शनिवार को पटना में प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर हुए पुलिस लाठी चार्ज की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को शिक्षकों से बात करनी चाहिए, न कि लाठियां चलानी चाहिए। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ये शिक्षक ही बिहार का भविष्य तैयार करते हैं, ऐसे में कोई भी सरकार द्वारा शिक्षकों पर लाठी चार्ज को सही नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यही शिक्षक बच्चों का भविष्य बनाते हैं। 

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 17-18 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं, और अब तक शिक्षकों के दिलों में जगह नहीं बना सके हैं, यह उनको सोचना चाहिए। शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सड़क पर हैं, इसे लेकर सरकार को समझदारी से काम लेना चाहिए। 

गठबंधन को लेकर प्रश्न के उत्तर में सहनी ने कहा कि अभी उनके लिए गठबंधन नहीं संगठन मजबूत करना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अभी लगातार बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश का दौरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव में देरी है। अगले साल चुनाव होना है, नवंबर, दिसंबर में तय किया जाएगा कि किस गठबंधन के साथ जाना है। उन्होंने कहा कि अभी मूल्यांकन किया जा रहा है कि वर्तमान के प्रधानमंत्री ने अच्छा काम किया या कोई अन्य होगा जो देश के लिए भला करेगा।

Editor's Picks