बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट आई सामने, जानें जेल में जहर दिए जाने की क्या है सच्चाई

मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट आई सामने, जानें जेल में जहर दिए जाने की क्या है सच्चाई

LUCKNOW : यूपी के बाहुबली नेताओं में शामिल रहे दिवंगत नेता मुख्तार अंसारी के निधन के बाद अब उनकी विसरा रिपोर्ट भी आ गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मुख्तार की विसरा जाांच रिपोर्ट आ गई है। जो न्यायिक जांच टीम को भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि 28 मार्च की देर रात जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अब लगभग यह बात साफ हो गई है कि मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई थी।

अब जांच टीम पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अफसरों को सौंपेगी. मुख्तार  के परिजनों ने जेल में उसे जहर देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद इसको लेकर प्रशासनिक और न्यायिक जांच शुरू हुई थी.

मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट

बता दें कि बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था. लेकिन परिजनों ने जहर दिए जाने का आरोप लगाया था. हालांकि, पोस्टमार्टम में जहर की पुष्टि नहीं हुई थी 

केशव का अखिलेश पर हमला

कन्नौज से चुनाव लड़ने पर केशव मौर्य ने सपा चीफ अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। मौर्य ने कहा कि 'अखिलेश को लग रहा है चुनाव लड़ेंगे तो हार जाएंगे इसलिए मैदान में नहीं उतरे. उनका पीडीए का नारा 'परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी' है. घर से ही सब सांसद हो जाएं, यही चाहते हैं. सब परिजनों को टिकट दे दिया. उनका पीडीए धोखा है, फरेब है. इस बार सपा सफा है और सपा की साइकिल पंचर है

Suggested News