मुंगेर डीआईजी ने एसपी समेत पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, बेहतर कार्य करने को लेकर दिया गया सम्मान

मुंगेर डीआईजी ने एसपी समेत  पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित,

मुंगेर प्रक्षेत्र क्षेत्र डीआईजी संजय कुमार ने बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत किया. डीआईजी के द्वारा शनिवार को  अपने कार्यालय कक्ष में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस कर्मियों को इनाम की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

 वही डीआईजी संजय कुमार ने बताया कि बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधीक्षक और पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया. डीआईजी संजय कुमार ने कहा कि इसी तरह बेहतर कार्य करने वाले जवानों को विभाग के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा ताकि जवानों का हौसला बुलंद रहे और वे बेहतर तरीके से अपने कार्य को मुकाम तक पहुंचाएं. 

बता दें  बेहतर कार्य के लिए मुंगेर रेंज के सभी एसपी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,  पुलिस अवर निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक सिपाही एवं चालक को प्रशस्ति पत्र एवं इनाम की राशि दी गई,जिसमें मुंगेर लखीसराय जमुई एवं शेखपुरा के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.

Nsmch

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान