MUNGER : मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहली दियारा इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए खगड़िया जिला के मथार निवासी 50 हजार के इनामी अपराधी अशोक यादव उर्फ अशोक सम्राट सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहली दियारा में कुछ अपराधी अपराध करने कि योजना बना रहे है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर छापेमारी शुरु की।
इस दौरान कुछ लोग पुलिस को अपनी ओर आता देख पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा और उनसे पूछ ताछ कि गई तो पकड़ाए हुए व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः अशोक यादव उर्फ अशोक सम्राट, रणवीर यादव और बिपीन कुमार बताया।
अशोक यादव उर्फ अशोक सम्राट और रणवीर यादव दोनों सगे भाई है। एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने आगे बताया कि पुलिस ने इनके पास से 3 देशी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस, 1खोखा और 32 हजार कैश बरामद किया है। अशोक यादव उर्फ अशोक सम्राट पर हत्या, फसल लूट, रंगदारी जैसे कई मामले दर्ज हैं।
मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट