थोड़ी सी बारिश में खुल जाती है नगर निगम का पोल, भागलपुर में जलजमाव से लोगों का जीना मुहाल

Bhagalpur : भीषण गर्मी से राहत के लिए सभी लोग बारिश का इंतचार करते हैं। लेकिन अगर राज्य में थोड़ी सी भी बारिश हो जाए तो सड़कों की हालत खराब हो जाती है। ऐसी ही हालत भागलपुर का भी है। अगर स्मार्ट सिटी भागलपुर शहर में हल्की बारिश भी हो गई तो पूरे शहर की सड़कों पर भयानक जलजमाव हो जाता है। ऐसा ही कुछ नजारा आज भी देखने को मिला। जहां शहर के अलावे कॉलोनियों से लेकर मुख्य मार्ग तक हुए जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बता दें कि, जलभराव ने भागलपुर नगर निगम के सभी दावों की पोल खोल दी है। आज हल्की बारिश के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया। शहरी क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत कई कार्य हो रहे हैं लेकिन जल निकासी का अभी तक कोई निदान नहीं निकल पाया है। जिसके चलते थोड़ी सी भी बारिश होती है और पूरा शहर जलमग्न हो जाता है। भागलपुर की कई सड़कों पर 3 फीट से ज्यादा पानी के बहाव देखने को मिला है।

वहीं आवाजाही में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भागलपुर में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां बारिश होने के बाद घंटों जलजमाव बना रहता है जिससे लोगों को स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, बाजार जाने में भी परेशानियां होती हैं। लेकिन इस पर ना तो नगर निगम मजबूत कदम उठा रही है और ना ही स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों की गतिविधि इस पर नजर डाल रही है।

Nsmch

 अब सवाल यह उठता है कि क्या भागलपुर शहर हर बारिश में इसी तरह टापू बना रहेगा? क्या सड़कों पर नालों का पानी इसी तरह बहता रहेगा ? बहरहाल यहां के लोग बारिश के बाद किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं। लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं।