संभावित बाढ़ को लेकर एक्शन मोड में दिखा मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन, तेजी से हो रही तटबंधों की मरम्मती

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। बागमती नदी के तटबंधों की मरम्मती का कार्य जोरो से चल रहा है। बताते चले की हर एक वर्ष मुजफ्फरपुर में बाढ़ से हजारों परिवार के सामने विस्थापित होने की स्थिति आ जाती है।
दरअसल मुजफ्फरपुर से दो प्रमुख नदियां गुजरती है। पहली बागमती तो दूसरी बूढ़ी गंडक जिस कारण हर वर्ष कभी बागमती तो कभी बूढ़ी गंडक मुजफ्फरपुर में अपना कहर बरपाया करती है। जिस कारण हजारों परिवार विस्थापित हो जाते हैं और अपना घर बार छोड़कर अन्य जगहों पर इन परिवारों को अपना आशियाना बनाना पड़ता है।
वही प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुजफ्फरपुर में संभावित बाढ़ को देखते हुए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है और तमाम तटबंधों के सुरक्षा के मध्य नजर तटबंधों के मरम्मती का कार्य जोरों से चलाया जा रहा है। ताकि दोनो प्रमुख नदियां में जब पानी अपना रौद्र रूप दिखाने लगे तो इससे आम लोगों को किसी भी प्रकार के कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।
वही मामले में तटबंधों के मरम्मती कार्य के एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी के आदेश के आलोक में बागमती नदी के तटबंधों के मरम्मती का कार्य जारी है ताकि आने वाले समय में आम जनों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट