बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

क्राइम कंट्रोल को लेकर एक्शन में मुजफ्फरपुर पुलिस, डकैती की योजना बनाते 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार, एसएसपी ने थानाध्यक्षों को दिए कई निर्देश

क्राइम कंट्रोल को लेकर एक्शन में मुजफ्फरपुर पुलिस, डकैती की योजना बनाते 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार, एसएसपी ने थानाध्यक्षों को दिए कई निर्देश

MUZAFFARPUR : जिले के साहिबगंज थाना क्षेत्र मे डकैती और लूटपाट के घटनाओं की सूचना अक्सर मिलती रहती है। इस मामले को लेकर जिले के एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर डकैतों के गिरोह पर नजर रखने को कहा गया था। 

इसी क्रम में मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रात में रोड पर डकैती करने वाले गिरोह के 7 बदमाशों को पकड़ा है। सभी बदमाश मोतिहारी जिला के रहने वाले हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने हत्या और लूट जैसे कई मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एसएसपी जयंतकांत ने बताया की डीएसपी पश्चिमी और एस एच ओ मोतीपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मोतीपुर के पास ही छापेमारी की गई। ज

हां सात बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की मोतीपुर इलाके में किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी एक बोलेरो मैं बैठे हुए हैं। पुलिस ने सूचना पाकर छापेमारी की। इस दौरान सभी बदमाश गाड़ी से निकलकर भागने लगे। लेकिन पुलिस बल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 4 बदमाशों ने बताया कि बरूराज थाना क्षेत्र के एक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को लूटने के फिराक में बैठे थे। इसी बीच पुलिस ने अपराधियों को हथियारों  के साथ गिरफ्तार कर लिया।

वहीँ मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने मंगलवार को जिले के सभी डीएसपी एसडीपीओ सर्किल इंस्पेक्टर और थानेदारों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर मासिक समीक्षा बैठक की। इसमें सभी थानेदारों से उनके क्षेत्र और अपराध पर चर्चा की गई। एसएसपी जयंतकांत ने सख्त रवैया अपनाते हुए निर्देश दिया किसी भी कीमत पर अपराध से समझौता नहीं किया जा सकता है। हर हाल में अपराध पर नियंत्रण लगाना है। इस दौरान एसएसपी ने कई थानेदारों को डाट-फटकार भी लगाया। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करें। खासकर दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए यह बैठक की गई है। सभी लोगों को शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया। एसएसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाएं और शराब माफिया पर कड़ी नजर रखें। दीपावली पर शराब की बड़ी खेप आने की आशंका है।

मुजफ्फरपुर से गोविन्द और अरविन्द अकेला की रिपोर्ट

Suggested News