मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेने के आरोप में थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए रेल थाने में दर्ज कांड के आवेदक से रिश्वत लेने के आरोप में सोनपुर रेल थाने में कार्यरत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के द्वारा एक परिवाद प्राप्त हुआ था। जिसमें रेल थाना सोनपुर मे दिनांक 21 फरवरी 2023 को एक मामले को लेकर कांड संख्या 33/23 दर्ज किया गया था। जिसमें सोनपुर रेल थाने में कार्यरत कांड के अनुसंधानक मोहम्मद मुस्तकीम खान एवं सोनपुर रेल थाने में कार्यरत मुंशी कमलेश पासवान के द्वारा कांड के आवेदक को डरा धमका कर पे फोन के जरिए आवेदक से 15000 रुपए रिश्वत लिया गया था।
जिसके बाद रेल पुलिस उपाधीक्षक मुजफ्फरपुर के द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित किए जाने के बाद मुख्य रूप से यह बात सामने आई की सोनपुर रेल थाने में दर्ज कांड संख्या 33/23 में गिरफ्तार अभियुक्त को छोड़ने की एवज में आवेदक से 15000 रुपया रिश्वत ली गई। जिसके बाद गिरफ्तार युवक को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जांच के क्रम में एक संदिग्ध मोबाइल नंबर भी सामने आया। जब संदिग्ध मोबाइल की जांच की गई तो वह मोबाइल नंबर एक कुख्यात अपराधकमी सोनपुर का पाया गया।
कुख्यात अपराधकमी बनरा का संबंध रेल थाना अध्यक्ष जय सिंह तियू से निकला। रेल थाना अध्यक्ष के निजी मोबाइल नंबर से भी संदिग्ध मोबाइल नंबर पर कई बार बातचीत का प्रमाण सामने आया। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी कांड के अनुसंधानक को अपने वरीय पदाधिकारी को मामले की सूचना नहीं देना और संदिग्ध मोबाइल नंबर से थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर पर बातचीत होना और काण्ड के आवेदक को धमकाना।
जिससे यह प्रतीत होता है कि तीनों कर्मियों की मिलीभगत से इस पूरे प्रकरण को अंजाम दिया गया। इसके बाद उनके संदिग्ध आचरण को देखते हुए मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष ने सोनपुर रेल थाने में कार्यरत पुलिस आरक्षी निरीक्षक जय सिंह तियू 2 सहायक आरक्षण निरीक्षक मोहम्मद मुस्तकीम खान 3 और सोनपुर रेल थाने में कार्यरत मुंशी कमलेश पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई करने के लिए निलंबित किए गए तीनों पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट