बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने अगस्त में कार्रवाई का दिया ब्यौरा, 194 कांडों का किया निष्पादन, शराब मामले में 39 लोगों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने अगस्त में कार्रवाई का दिया ब्यौरा, 194 कांडों का किया निष्पादन, शराब मामले में 39 लोगों को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की ओर से अगस्त में की गयी कार्रवाई का ब्यौरा पेश किया गया है। जिसके तहत अगस्‍त में मुजफ्फरपुर रेल जिलान्‍तर्गत विशेष प्रतिवेदित काण्‍ड- 15 एवं अविशेष प्रतिवेदित काण्‍ड- 199, कुल-214 काण्‍ड प्रतिवेदित हुआ है, जिसके विरूद्ध माह अगस्‍त में विशष प्रतिवेदित कांड- 19 एवं अविशेष प्रतिवेदित काण्‍ड- 175, कुल- 194 काण्‍डों का निष्‍पादन किया गया है। वही मुजफ्फरपुर रेल जिलान्‍तर्गत कांड में 109 एवं रेलवे एक्‍ट के अंतर्गत 05 कुल 114 अभियुक्‍तों को गिरफ्तार कर न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया है। 

अगस्‍त में कुल 30 वारंट तथा 17 कुर्की जप्‍ती का निष्‍पादन किया गया है। अगस्‍त में मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 90 वाहनों से शमन स्‍वरूप कुल- 45,000/- रूपया वसुल किया गया है। कोटपा अधिनियम के तहत 10 व्‍यक्तियों से 2000/- रूपया शमन वसुल किया गया है। मद्यनिषेध अधिनियम के तहत कुल- 69 कांड प्रतिवेदित हुआ है, जिसमें देशी शराब- 202.120 लीटर एवं विदेशी शराब- 1331.560 लीटर बरामद हुआ है, जिनमें 39 अभियुक्‍तो को गिरफ्तार कर न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया है। 

जबकि न्यायालय से विचारण कराकर अपहरण के 01 कांड में 01 अभियुक्‍त, छेडखानी/पॉक्‍सो के 01 कांड में 01 अभियुक्‍त, चोरी के 08 कांडो में 10 अभियुक्‍तों एवं विविध  श्रेणी के 02 कांडो में 02 अभियुक्‍तों को सक्षम कारावास एवं अर्थ दण्‍ड की सजा करायी गई है। इसके अतिरिक्‍त मद्यनिषेध अधिनियम के तहत शराब पीने वाले 14 व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 10 व्‍यक्तियों को जिला दण्‍डाधिकारी से फाईन कराया गया है।

अगस्‍त में भारतीय मुद्रा- 2850/- रूपया नगद सहित, सोना जैसा कान का बाली- 01, नाक का नथुनी- 01, चॉदी जैसा सिकडी-01, मोबाईल- 91 पीस, मोटर साईकिल- 01,  घडी-02, पर्स-01,  पिट्ठु बैग- 03, चाकू- 08, ब्‍लेड का टुकडा- 13, लाईटर-01, गॉजा-22.982 किलोग्राम एवं एटीभान टैबलेट- 65 पीस बरामद हुआ है। एक अपह्त बच्‍चा को बरामद किया गया है। 

Suggested News