मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने ट्रेनों में चलाया विशेष जांच अभियान, शराब की बड़ी खेप किया बरामद

मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने ट्रेनों में चलाया विशेष जांच अभियान, शर

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर आरपीएफ द्वारा दुर्गा पूजा और अन्य आने वाले त्योहारों को देखते हुए यात्रियों के सुरक्षा के मद्देनजर गाड़ियों में ज्वलनशील पदार्थ व अन्य प्रतिबंधित सामानों की चेकिंग किया गया। 


इसमें निरीक्षक प्रभारी मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल के विशेष टीम में तैनात उप निरीक्षक सुष्मिता कुमारी, प्रधान आरक्षी शंभूनाथ शाह,आरक्षी रितेश कुमार,आरक्षी चंद्र देव नारायण सिंह आदि शामिल रहे। 

Nsmch
NIHER

इसी क्रम में आज मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर ट्रेन नम्बर 05272 के आगमन के उपरांत चेकिंग के दौरान जनरल कोच में बाथरूम के पास लावारिस हालत में 123 अदद कर्नाटका राज्य का निर्मित विदेशी शराब पाया गया। इसे बरामद कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

बता दे की इससे पहले भी आरपीएफ मुजफ्फरपुर के द्वारा 11 लाख रूपये का मादक पदार्थ गांजा एवं शराब तस्करी करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसी तरह आगे भी ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थों अन्य असामाजिक तत्वों के द्वारा किये जा रहे तस्करी के सामानों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट